Sirohi New Railway : पश्चिमी राजस्थान के सिरोही जिले को रेलवे लाइन से जोड़ने की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है। रेल मंत्रालय ने मारवाड़ बागरा से सिरोही होते हुए स्वरूपगंज तक 96 किलोमीटर नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी है। यह कदम राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र में रेल संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
नई रेल लाइन का रूट और फायदे
रेल मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, यह नई रेलवे लाइन स्वरूपगंज, सिरोही, वराडा, कालंद्री, रायपुरिया और सियाना होते हुए जालौर के बागरा तक बिछाई जाएगी। इस रेल लाइन से क्षेत्र के लोगों को व्यापार और परिवहन में भारी सहूलियत मिलेगी। फिलहाल यह क्षेत्र समदड़ी-भीलड़ी-गांधीधाम रेल मार्ग पर स्थित है, जबकि सिरोही जिला मुख्यालय दिल्ली-अजमेर-आबू रोड-अहमदाबाद मार्ग के निकट है। राजस्थान में रेल संपर्क को मजबूत करने के लिए नई लाइन बिछाने, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है।
बड़ी आबादी को मिलेगा लाभ
सिरोही के रेल नेटवर्क से जुड़ने से इस क्षेत्र की बड़ी आबादी को सीधा फायदा होगा। इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। यहां के निवासियों को राजस्थान के प्रमुख शहरों के साथ-साथ अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों के लिए भी आसानी से ट्रेनें उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, क्षेत्र के प्रमुख उत्पादों जैसे संगमरमर, ग्रेनाइट, सीमेंट, खाद्यान्न और खाद का परिवहन भी आसान हो जाएगा। समदड़ी और सीमावर्ती शहर मुनाबाव जैसे स्थानों से आने वाले यातायात को पश्चिमी डीएफसी मार्ग से बेहतर संपर्क मिलेगा, जिससे मुंबई तक रेलवे कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।