सीकर। जिले के रामगढ़ सेठान थाना इलाके के तिहाय गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। जहां एक पति ने बपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कहासुनी के बाद पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन पर वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतका का नाम सुमन जाट (50) है, जिसकी पति श्रवण कुमार (55) ने हत्या कर दी। श्रवण कुमार जाट मानसिक रूप से कमजोर है। जिसका पिछले कई दिनों से इलाज भी चल रहा था। रामगढ़ सेठान पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। आरोपी पति को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत पर जाकर गर्दन पर किए वार
खबरों के अनुसार गुरुवार सुबह पत्नी सुमन और श्रवण का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। ऐसे में श्रवण कुल्हाड़ी लेकर उसे मारने आया तो, डरकर सुमन छत पर चली गई। लेकिन श्रवण का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ। वह अपनी पत्नी को मारने के लिए कुल्हाड़ी लेकर घूमता रहा। जैसे ही उसे मौका मिला, उसने छत पर पत्नी सुमन की गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच है।
बेटा विदेश में, खेती करते थे पति पत्नी
सुमन का चीख सुनकर परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को डिटेन कर लिया। साथ ही, मृतका के शव को हॉस्पिटल पहुंचाया। दोनों के एक बेटा है, जो विदेश में काम करता है। पति पत्नी दोनों खेती का काम करते थे।