अपराध जोधपुर प्रमुख ख़बरें ब्रेकिंग न्यूज

रामदेवरा जा रहे 3 श्रद्धालुओं की गड्ढे में डूबने से मौत

न्यूज डेस्क। जोधपुर में लोकदेवता बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जा रहे तीन युवकों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। हादसा भोपालगढ़ के गादेरी गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि बारिश से भरे एक गड्ढे में तीनों हाथ-मुंह धोने के लिए उतरे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। ग्रामीणों और अन्य यात्रियों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।

जानकारी के अनुसार मेड़ता के डांगावास गांव से निकले 6 युवकों का एक ग्रुप मंगलवार को रामदेवरा के लिए पैदल यात्रा पर निकला था। गर्मी और थकान के कारण वे दोपहर करीब 2 बजे गादेरी गांव के पास एक गड्ढे के पास रुक गए, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था। इसी दौरान ये हादसा हुआ। जिसमें तीन की जान चली गई।

डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाले शव

खबरों के अनुसार, 20 वर्षीय नरेंद्र, 19 वर्षीय सचिन और 16 वर्षीय लखन उर्फ लकी गड्ढे में हाथ-मुंह धोने के लिए उतरे थे। पानी कम दिख रहा था, लेकिन अचानक वे गहराई में चले गए और डूबने लगे। गणेश और उनके दूसरे साथी राहुल व चिराग ने उन्हें बचाने की कोशिश की और मदद के लिए चिल्लाए, जिसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में नरेंद्र पुत्र लक्ष्मण राम जानी, सचिन पुत्र अशोक और लखन उर्फ लकी पुत्र जगदीश की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश

हादसे की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि और पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन के कारण ऐसे कई खतरनाक गड्ढे बन गए हैं, जिन पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। हर साल लाखों श्रद्धालु पैदल यात्रा करके रामदेवरा जाते हैं और इस तरह के गड्ढे उनके लिए खतरा बन सकते हैं।