सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अभी तक वृद्धावस्था, एकल नारी, परित्यक्ता, दिव्यांग, लघु एवं सीमांत वृद्धजन कृषक सम्मान की न्यूनतम 1000 रुपए की पेंशन अब 15 प्रतिशत बढ़कर 1150 रुपए मिलेगी। इसका भुगतान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 जून को झुंझुनूं जिला मुख्यालय से डीबीटी के माध्यम से करेंगे। बढ़ी हुई पेंशन एक अप्रैल से लागू की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि का भुगतान मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से पात्र पेंशनर्स के खातोंमें सीधा हस्तांतरित करेंगे। 27 जून सुबह 11 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम में पेंशनर्स के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री जिले के पेंशन लाभार्थियों से संवाद करेंगे।
3 Comments