न्यूज डेस्क। सलूंबर जिला में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 जने घायल हो गए। हादसा लसाड़िया थाना क्षेत्र के बांसी मायदा घाट सेक्शन में हुआ, जहां लोहे से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 5 बजे लोहे से लदे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रक ने अपने आगे चल रही गाड़ियों को टक्कर मारते हुए बढ़ता चला गया। इस दौरान गाड़ियों में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, घायल छह लोगों को लसाड़िया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही लसाड़िया थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।