न्यूज डेस्क। भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा से भाजपा विधायक लादूलाल पीतलिया को सोमवार देर रात सुरावास गांव में लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। दरअसल, भजन संध्या के कार्यक्रम में पहुंचे विधायक लादूलाल पीतलिया को मंच से उतार दिया गया। वहां कुछ युवकों ने जमकर नारेबाजी भी की।
दरअसल, भाजपा विधायक पीतलिया सोमवार रात करीब 11 बजे बुद्ध पूर्णिमा पर सुरावास गांव में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे थे। मंच पर मौजूद सुरावास सरपंच कृष्णगोपाल अहीर विधायक का सम्मान करने जा रहे थे, तभी वहां कुछ युवकों ने विधायक का विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने ‘लादूलाल पीतलिया हाय-हाय’ के नारे लगाए। युवकों का कहना था कि विधायक आम जनता के काम करेंगे तभी सम्मान मिलेगा, वरना नहीं। उन्होंने विधायक पीतलिया को मंच से नीचे उतारने की मांग की। विरोध बढ़ता देख विधायक लादूलाल पीतलिया मंच से उतर गए, और कार्यक्रम से चले गए। जानकारी के अनुसार बजरी के अवैध खनन को लेकर भी लोगों में नाराजगी है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप
इस घटना पर सरपंच कृष्णगोपाल अहीर ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हर साल भजन संध्या का आयोजन होता है, और यह पिछले दस साल से लगातार हो रहा है। कार्यक्रम में कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों के जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाता है। उन्होंने बताया कि विधायक को हमने निमंत्रण देकर बुलाया था। वे कार्यक्रम में धर्मशाला बनवाने की घोषणा करने वाले थे, लेकिन कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया, उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था, किसी का भी अपमान करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा गांव विधायक के साथ है। भाजपा सरकार में गांव में विकास की कोई कमी नहीं है।