न्यूज डेस्क। अजमेर के पास स्थित ब्यावर जिले के बिजयनगर क्षेत्र के सथाना ग्राम के पास नेशनल हाईवे-48 पर एक हृदयविदारक दृश्य सामने आया। हुआ यूं कि सड़क दुर्घटना में एक गाय की मौत हो गई, लेकिन इसके बाद उसके साथी सांड के व्यवहार ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।
जोर-जोर से चिल्लाता रहा सांड
दरअसल, गाय की मौत के बाद सांड बार-बार मृत गाय के पास आकर मदद की गुहार लगाता रहा। वह जोर-जोर से चिल्लाता, मृत गाय के शरीर के पास जाकर कान लगाकर कुछ सुनने की कोशिश करता और उसकी देह को सूंघता। इतना ही नहीं, इस दौरान उसकी आंखों से लगातार आंसू बहते रहे, मानो वह अपनी साथी को आखिरी बार जगा लेना चाहता हो या फिर वह जान गया था कि उसकी साथी गाय अब कभी नहीं उठेगी।
हाईवे पर लग गया लंबा जाम
इस हादसे के चलते हाईवे पर करीब एक घंटे तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। इधर, मृत गाय को सड़क से हटाने के लिए प्रशासन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन सांड उसकी देह के पास से हटने को तैयार ही नहीं था। ऐसे में प्रशासन ने भी दरियादिली दिखाई और सांड को समय दिया फिर मृत गाय को वहां से हटाया।
लंबे समय से साथ थे दोनों
खबरों के अनुसार ये दोनों गोवंश लंबे समय से एक साथ देखे जाते थे। गाय की मौत पर सांड ने जो व्यवहार किया, वह वाकई मानवता को संदेश देने वाला है। आज के समय में जब इंसानों में संवेदनाएं खत्म होती जा रही है, ऐसे में पशुओं का यह प्रेम और भाव वाकई सोचने पर विवश करने वाला है।