न्यूज डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया ब्रीफ करने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्यप्रदेश के भाजपा नेता द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनकी तीसरी पीढ़ी फौज में काम कर रही है, उनके प्रति इन्होंने अनादर दिखाया है। ये अस्वीकार्य है।
सचिन पायलट ने कहा, “कुछ दिन पहले भारतीय सेना की हमारी दो फौजी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सेना के ऑपरेशन की जानकारी देश को दी थी। हम सभी को उन दोनों पर गर्व है। लेकिन जिस प्रकार मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने अपशब्द का इस्तेमाल कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए किया है, उनको सरकार में रहने का अधिकार नहीं है। इसके साथ ही सचिन ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान और केंद्र सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। पायलट ने अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा सीजफायर और व्यापार बंद करने की धमकी के बयानों पर भी आपत्ति जताई।
पाक से भारत की तुलना करना ही गलत
सचिन पायलट ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति एक भी बार आतंकवाद का जिक्र नहीं करते, लेकिन कश्मीर को बार-बार बातचीत में घसीट रहे हैं। ये चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि ट्रंप क्यों नहीं रुक रहे। भारत और पाकिस्तान की तुलना क्यों की जा रही है। पाक से भारत की तुलना करना ही गलत है। केंद्र सरकार को इसका कड़ा खंडन करना चाहिए।
सचिन पायलट ने कहा कि PoK भारत का अभिन्न अंग है और सरकार को इस मसले पर संसद का विशेष सत्र बुलाकर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना ने बहुत ही सावधानी और संयम के साथ एयरस्ट्राइक की है, इसमें किसी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। भारत की सेना ने फिर एक बार अपने शौर्य का प्रदर्शन किया है, और पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।


