जयपुर देश विदेश नागौर प्रमुख ख़बरें राजनीति

नागौर में सचिन पायलट का किसान सम्मेलन, कांग्रेस सरकार का नहीं किया जिक्र

khabar Rajasthan

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को नागौर के परबतसर में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन में अपने करीब आधे घंटे के भाषण में सचिन पायलट ने ज्यादातर बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर रखा। पायलट ने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर ही अपना भाषण केंद्रित रखा। इस दौरान सचिन पायलट ने परबतसर के विधायक रामनिवास गांवड़िया को अपना छोटा भाई बताया।

अपने भाषण में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और उसकी सफलताएं गिनाईं, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक बार भी जिक्र नहीं किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम तक नहीं लिया। सचिन पायलट ने अपने भाषण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में किए अपने कार्यों का ही जिक्र किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी ने किसानों का आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन बीजेपी की सरकार ने तीन काले कृषि कानून बनाकर उनकी कमर तोड़ने का काम किया। लेकिन किसानों ने आंदोलन कर सरकार को झुका दिया।

उन्होंने कहा कि जाति, बिरादरी, धर्म, भाषा, प्रांत के नाम पर हो रही राजनीति के जहर को केवल दो कौमें ही तोड़ सकती हैं, एक है जवानी और दूसरी है किसानी। पायलट ने कहा कि अगर देश का किसान और नौजवान संगठित हो गया तो वह हर उस ताकत को जो तोड़ना चाहती है, अफवाह फैलाना चाहती और झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहती है, उसे परास्त कर देगा।

ऐसी ही राजस्थान की प्रमुख खबरों को पढ़ने के लिए खबर राजस्थान के पॉर्टल पर बने रहें। आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी खबर राजस्थान से जुड़े वीडियो देख सकते हैं। साथ ही Khabar Rajasthan के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी फॉलो कर सकते हैं।

जुड़े रहिए ख़बर राजस्थान के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *