जयपुर देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

पायलट ने किया शक्ति प्रदर्शन, बोले- भ्रष्टाचार मामले की जाँच हो

Sachin Pilot

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘संजीवनी घोटाले में एक्शन हुआ उसका मैं स्वागत करता हूं…लेकिन वो तो 2019 का मामला है, हमनें वोट उस पर नहीं मांगे थे।’ सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे सरकार में हुए कथित घोटाले की जांच की मांग को दोहराया। सचिन पायलट ने झुंझुनू शक्ति प्रदर्शन भी किया।

सचिन पायलट ने कहा है कि जिस देश में एकता रहती है, वही देश आगे की ओर जाता है। उन्होंने कहा कि आज बहुत सारी ताकतें समाज में बाधा डालना चाहती हैं। आपस में लड़ाई करना 2 मिनट का काम है। पायलट ने कहा कि राजनीति में जो ज्यादा मदद करेगा, वह लोगों के दिलों पर राज करेगा।

सचिन पायलट ने कहा कि आज का समय बहुत महत्वपूर्ण है। आदमी को हमेशा अपनी जड़ों को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चाई का रास्ता कठिन होता है, लेकिन हमें उस पर चलते हुए आगे जाना है। सचिन पायलट ने कहा कि हमारे आगे बहुत सारी चुनौतियां हैं। यह समय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पायलट ने यह भी कहा कि जो नेतागिरी करता है, वह अच्छे से नेतागिरी करे।

55 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *