जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को बताया गद्दार, बोले सीएम नहीं बन सकते

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले कांग्रेस में एक बार फिर खींचतान शुरू हो गई है। सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पायलट को कैसे सीएम बना सकते हैं। जिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं हैं, जिसने ​​बगावत की हो, जिसे गद्दार नाम दिया गया है, उसे लोग कैसे स्वीकार कर सकते हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिसके कारण हम 34 दिन होटलों में बैठे रहे, ये सरकार गिरा रहे थे, इसमें अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल थे। गहलोत ने एनडीटीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पायलट पर जोरदार हमला बोला है।

“अशोक गहलोत ने कहा कि जो आदमी गद्दारी कर चुका है, उसे हमारे एमएलए और मैंने खुद भुगता है, हम 34 दिन तक होटलों में रहे हैं, उनको वे कैसे स्वीकार करेंगे? सचिन पायलट के भाजपा से संबंध को नकारने करने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि वो डिनाय कर ही नहीं सकता। वो पूरा खेल ही उन्हीं का था। 10-10 करोड़ रुपए बांटे गए हैं। मेरे पास प्रूफ है।”

मुख्यमंत्री बने रहने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि आज तो मैं ही हूं यहां पर। हाईकमान की तरफ से इशारे के सवाल पर कहा कि हाईकमान के इशारे की छोड़ो, मुझे तो कोई इंडिकेशन नहीं है। मैं हाईकमान के साथ हूं। सचिन पायलट को कोई स्वीकार ही नहीं करेगा।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हाईकमान राजस्थान के साथ न्याय करेगा। सितंबर की बातें हैं। अजय माकन और हाईकमान को अपनी फीलिंग बता चुका हूं। राजस्थान में सरकार आना जरूरी है। मैं तीन बार सीएम रह चुका। मेरे लिए सीएम रहना जरूरी नहीं है। आप सर्वे करवा लीजिए कि मेरे मुख्यमंत्री रहने से सरकार आ सकती है तो मुझे रखिए। अगर दूसरे चेहरे से सरकार आ सकती है तो उसे बनाइए। गहलोत ने इशारों इशारों में कहा कि सचिन पायलट के नाम से नहीं जीत सकते, सवाल ही पैदा नहीं होता। मैं अमरिंदर सिंह की तरह बगावत नहीं करूंगा। मैं सरकार लाने के लिए जान लगा दूंगा।

सचिन पायलट के साथ झगड़े के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा कि जब 2009 में लोकसभा चुनाव में राजस्थान से 20 सासंद कांग्रेस के जीते तो मुझे दिल्ली बुलाया गया। जब वर्किंग कमेटी की बैठक हुई तो राजस्थान से मंत्री बनाने के बारे में मुझसे पूछा गया। सचिन पायलट को जानकारी है, मैंने पायलट को केंद्र में मंत्री बनाने की सिफारिश की थी। उस समय वसुंधरा राजे की सरकार में 70 गुर्जर मारे गए थे, य​हां गुर्जर-मीणाओं में झगड़ा हुआ था। अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने गुर्जर समाज से सचिन पायलट को मंत्री बनाने की सिफारिश की। इससे गुर्जर-मीणा का झगड़ा खत्म होगा। बाद में मेरे पास सचिन पायलट का फोन आया था कि मेरी सिफारिश कीजिए, जबकि मैं तो पहले ही सिफारिश कर चुका था। जिस आदमी के दिल में प्यार, स्नेह होगा, तभी तो वह नौजवान की सिफारिश करेगा।

अशोक गहलोत का यह इंटरव्यू तब आया है जब जल्द ही भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करने वाली है। सचिन पायलट प्रियंका गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं। ऐसे में समय में सीएम गहलोत के द्वारा सचिन पायलट को गद्दार बताना राजस्थान की राजनीति में भूचाल जरूर लाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *