अपराध उदयपुर ब्रेकिंग न्यूज

रुद्रप्रयाग में मिनी बस नदी में गिरी: उदयपुर के 3 तीर्थ यात्रियों की मौत, 9 लापता

न्यूज डेस्क। चार धाम यात्रा पर निकले राजस्थान के उदयपुर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक मिनी बस गुरुवार सुबह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिर गई। यह भीषण दुर्घटना सुबह लगभग 7:45 बजे हुई। 31 सीटों वाली इस बस में दुर्घटना के समय लगभग 18 श्रद्धालु सवार थे। अब तक 8 लोगों को बचा लिया गया है, 3 शव बरामद किए गए हैं और 9 लोग अभी भी लापता हैं। बस में सवार 20 लोगों में से 7 लोग राजस्थान के थे।

बताया जा रहा है किबस सवार यात्री केदारनाथ से दर्शन कर बद्रीनाथ धाम जा रहे थे। इस दौरान रुद्रप्रयाग में घोलतीर के पास एक ट्रक ने पीछे से मिनी ट्रैवलर बस को टक्कर मार दी। इससे मिनी ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों में उदयपुर और उदयपुर जिले के गोगुंदा के भी यात्री है और बाकी रिश्तेदार है। सभी सोनी परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

व्यापक तलाशी अभियान जारी

उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का बहाव तेज है, जिससे बचाव प्रयासों में बाधा आ रही है। इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, बचाव दल, स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर, लापता तीर्थयात्रियों की लगातार तलाश कर रहे हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने दुर्घटनास्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर श्रीनगर गढ़वाल बांध के पास तलाशी अभियान शुरू किया है।

उदयपुर का गोगुंदा का परिवार भी शामिल

यात्रियों में सूरत में जौहरी का काम करने वाले उदयपुर के गोगुंदा निवासी ललित सोनी का परिवार भी शामिल था। उनकी पत्नी, चार बच्चे, बहनें, दामाद और उनके परिवार के सदस्य भी बस में थे। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर ऋषिकेश से बद्रीनाथ की ओर जा रहा था। यह दुर्घटना तब हुई जब रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर इलाके में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। नदी में गिरे टेंपो ट्रैवलर का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

सीएम धामी ने दुख व्यक्त किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “जिला रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुखद है। एसडीआरएफ समेत अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”