जयपुर प्रमुख ख़बरें

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टर्स की हड़ताल जारी, देशव्यापी बंद का आव्हान

Right to Health Bill

राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टर्स की हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है। डॉक्टर्स ने सरकार को दो टूक कह दिया है कि वे बिल वापस चाहते हैं। अगर बिल वापस नहीं लिया तो हड़ताल जारी रहेगी। इधर, डॉक्टर्स ने सोमवार को राजधानी जयपुर में प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर्स ने जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाहर से पैदल मार्च निकला। इधर, बिल के विरोध और डॉक्टरों के समर्थन में सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देशव्यापी बंद का आह्वान किया है, जिसमें मेडिकल सर्विस बंद करने की बात कही गई है।

डॉक्टर्स का पैदल मार्च 11 बजे के करीब एसएमएस मेडिकल कॉलेज से शुरू हुआ, जो गोखले हॉस्टल मार्ग, सूचना केंद्र टोंक रोड, अशोक मार्ग, राजपूत सभा भवन, एमआई रोड, अजमेरी गेट, न्यू गेट, अल्बर्ट हॉल होते हुए वापस मेडिकल कॉलेज पहुंचा।

इससे पहले रविवार को डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल की मुख्य सचिव उषा शर्मा के साथ बैठक हुई, लेकिन बेनतीजा रही। डॉक्टर्स बिल वापस लेने की मांग पर अड़े हैं, जबकि सरकार बिल को लागू करने पर। ऐसे में इस लड़ाई का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। लोगों को समय पर ट्रीटमेंट नहीं मिलने से परेशानी बढ़ती जा रही है।

आपको बता दें कि जयपुर समेत प्रदेश के दूसरे शहरों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों से जुड़े हॉस्पिटलों में आज भी रेजिडेंट्स हड़ताल पर है। पिछले 7 दिन से ज्यादा समय से रेजिडेंट्स के हड़ताल पर रहने के कारण प्रदेशभर में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। लेकिन कोई हल निकलता हुआ नज़र नहीं आ रहा।

171 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *