जयपुर देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

राजस्थान के मंत्री ने अपनी ही सरकार को घेरा, बोले पेपर लीक बड़ी विफलता

Rajendra gudha

टीचर भर्ती परीक्षा रीट का पेपर लीक होने के मामले में अब विपक्ष के बाद ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है। गुढ़ा ने कहा, ‘पेपरलीक कांड सरकार की विफलता है। यह सरकार की जिम्मेदारी है, यह हमारा फेलियर है कि हम फेयर एग्जाम नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेपर आउट हो रहे हैं, कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों के अंदर भयंकर निराशा है।

मंत्री गुढ़ा जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार के सारे काम एक तरफ और पेपर लीक दूसरी तरफ। सरकार के अब तक के सारे कामों को अकेला पेपर आउट प्रकरण खा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार और हमारी मिलीभगत, बिना प्रोटेक्शन के हम फेल नहीं हो सकते। जांच कहीं से भी हो, लेकिन हम फेल हो गए। मंत्री गुढ़ा ने आगे कहा कि जब हम सही तरीके से पेपर नहीं करवा सकते तो यह सही नहीं है। हमारे प्रदेश के जो बच्चे हैं, जो तैयारी कर रहे हैं, उनमें निराशा का भाव आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि कहीं न कहीं लीकेज तो है। सच तो यही है कि हम पेपर नहीं करवा सकते।’

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री गुढ़ा ने कहा कि पेपर आउट होना हमारे लिए खतरनाक है। हमारे पेपर बार-बार आउट हो रहे हैं, हम एक भी परीक्षा ठीक तरीके से नहीं करवा पा रहे, सच यह है कि हम फेल हो गए। सरकार रिपीट करने के सवाल पर मंत्री गुढ़ा ने कहा कि जिस तरह पेपर आउट हो रहे हैं, उसमें तो मुश्किल ही लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *