अजमेर उदयपुर जयपुर ब्रेकिंग न्यूज भरतपुर

ये रहे राजस्थान 10वीं बोर्ड के टॉपर, इनके मार्क्स देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में अब तक स्टेट टॉपर का तो नहीं मालूम चल सका है लेकिन डीग जिले के पहाड़ी इलाके में स्थित विजय श्री आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा चंचल को कुल 99.83 प्रतिशत अंक (600 में से 599) प्राप्त हुए हैं। चंचल को 5  विषयों में 100-100 अंक मिले, जो कि एक अत्यंत उल्लेखनीय उपलब्धि है।

इसके बाद चूरू जिले के तारानगर के गांव गाजुवास की रहने वाली हंसिका ने 99.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हंसिका चूरू जिले की टॉपर बनी हैं। वहीं जयपुर के गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र मिहिर गुर्जर ने 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने चार विषयों में 100-100 अंक हासिल किए हैं।

भरतपुर जिले के डीग की शीतल जांगिड़ ने 99.50 प्रतिशत (600 में से 597 अंक) प्राप्त किए। वह एमसीएल चिल्ड्रन एकेडमी, कामन, भरतपुर में पढ़ती हैं। उन्हें चार विषयों में 100-100 अंक मिले, हिंदी में 98 और सामाजिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त हुए। बाड़मेर जिले की वंदना चौधरी ने भी 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। भरतपुर की अक्षरा सिंघल और साक्षी गोयल ने भी 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

जयपुर की श्रेया प्रजापति, जो वेदांता इंटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कालवाड़ रोड की छात्रा हैं, ने 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने अंग्रेजी और गणित में 100-100 अंक हासिल किए। इसी तरह चौमूं के गुरुकुल वीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्रियांशु शर्मा ने भी 99.17 प्रतिशत अंक (600 में से 589) प्राप्त किए।

उदयपुर जिले के महात्मा गांधी सरकारी सैकंडरी स्कूल, भींडर की छात्रा जया सोनी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं आयुषी शर्मा ने भी 99 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं।