अजमेर जयपुर ब्रेकिंग न्यूज

RBSE 10th result 2025 आज होगा जारी, ऐसे करें अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक

न्यूज डेस्क, अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 10वीं का रिजल्ट बुधवार, 28 मई 2025 को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। इसके साथ ही करीब 11 लाख छात्रों का इंतजार समाप्त हो जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा कलेक्टर कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से RBSE 10वीं रिजल्ट 2025 को जारी करेंगे।

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया कि रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि इस साल 10वीं कक्षा में 10,96,085 और प्रवेशिका परीक्षा में 7,324 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था।

RBSE 10वीं रिजल्ट 2025

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक राज्य के 6,187 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 29 मई 2024 को 93.03% पास प्रतिशत के साथ जारी हुआ था।

इस बार का रिजल्ट 28 मई 2025 को शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in &  rajresults.nic.in पर देख सकते हैं।

RBSE 10th Result 2025 कैसे चेक करें?

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

सबसे पहले RBSE की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर दिए गए RBSE 10th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अब नया पेज खुलेगा, जहां रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी।

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

आप रिजल्ट की PDF डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट भी ले सकते हैं।

RBSE 10वीं रिजल्ट 2025 रोल नंबर से कैसे देखें?

अगर आप रोल नंबर से रिजल्ट देखना चाहते हैं तो rajresults.nic.in पर जाएं और “Secondary – 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।

फिर अपना रोल नंबर भरें और सबमिट करें।

RBSE 10वीं मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?

RBSE 10th Result 2025 देखने के बाद:

आप अपनी प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

मूल मार्कशीट कुछ दिन बाद स्कूल से प्राप्त होगी।

रिजल्ट देखने में समस्या हो तो क्या करें?

अगर वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण साइट स्लो या डाउन हो, तो कुछ समय बाद दोबारा प्रयास करें। रिजल्ट देर-सबेर सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा।