उदयपुर। राजसमंद में एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक मुड़ा और सामने से आ रही बारात की बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे लोग उछलकर कई मीटर दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में 37 लोग घायल हो गए। सड़क पर गिरे और बस में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया। यह हादसा उदयपुर-राजसमंद हाईवे पर देलवाड़ा थाना क्षेत्र के नेगड़िया टोल नाके के पास बुधवार शाम 5:45 बजे हुआ।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि ट्रक अपने आगे चल रही एक कार को बचाने की कोशिश में अचानक रॉन्ग साइड में मुड़ गया और बस से टकरा गया। वीडियो में टक्कर के बाद बस में बैठे 5 लोग उछलकर बाहर गिरते नजर आ रहे हैं।
उदयपुर से राजसमंद जा रही थी बारात
उदयपुर निवासी मनोज नायक पुत्र चुन्नीलाल की शादी राजसमंद निवासी कालूराम नायक की बेटी पूजा से होनी थी। दूल्हा और उसका छोटा भाई चंद्रप्रकाश (32) कार से जा रहे थे, जबकि बारात आदर्श नगर, यूनिवर्सिटी रोड, उदयपुर से शाम 4:15 बजे बस से रवाना हुई थी। चंद्रप्रकाश नायक ने बताया कि बारात राजसमंद के ताराखेड़ा खंडेल चौराहे के पास जा रही थी। भिड़ंत के समय 4-5 बाराती बस से उछलकर नीचे गिर गए। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बारातियों को बस से बाहर निकाला। देलवाड़ा पुलिस भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची। बस में करीब 50 बाराती सवार थे, जिनमें से कुल 37 लोग घायल हो गए। इनमें 5 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अनंता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस-ट्रक में फंसे ड्राइवरों को निकालने में आधा घंटा लगा
एसपी मनीष त्रिपाठी ने घटना की जानकारी ली और श्रीनाथजी मंदिर व नाथद्वारा पुलिस थाने से भी जाब्ता मौके पर भेजा। हादसे में बस की एक साइड चकनाचूर हो गई, जबकि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन में ट्रक ड्राइवर बुरी तरह फंस गया था। बस और ट्रक—दोनों के ड्राइवरों को आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!