उदयपुर। उदयपुर जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों समेत चार की दर्दनाक मौत हो गई। ब्रेक फेल होने के बाद ट्रेलर ने आगे जा रहे डंपर को टक्कर मार दी। पत्थरों से भरा डंपर बेकाबू होकर डिवाइडर के दूसरी ओर चला गया और सड़क के किनारे जा रहे भाई-बहन व भतीजी को अपनी चपेट में ले लिया। चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ये सभी एक रिश्तेदार की शादी का मुहूर्त निकलवाने के लिए जा रहे थे।
हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की भी मौत हो गई। सड़क पर पत्थर बिखरने से घंटों यातायात जाम रहा। ट्रेलर ड्राइवर बलविंदर कुमार निवासी रामबाग मोहल्ला, होशियारपुर (पंजाब) की भी मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल डंपर के ड्राइवर को उदयपुर रेफर किया गया है।
1 Comment