Rajasthan Weather Update | राजस्थान आज का मौसम कैसा रहेगा: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। जून के पहले सप्ताह की शुरुआत प्री-मानसून जैसे मौसम से हुआ है। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पूरे राजस्थान में तेज आंधी, बिजली गिरने और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 30 से अधिक जिलों में डबल अलर्ट (ऑरेंज और येलो) जारी किया है।
आज राजस्थान में कहां-कहां बारिश और आंधी का अलर्ट है?
Rajasthan Weather Update के अनुसार, राज्य के 30 जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक, बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही, कहीं-कहीं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
जयपुर, सीकर, टोंक, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, पाली।
READ MORE : क्या देश में फिर से आ गया है कोराना? एक्टिव केस 3207,20 मौतें; राजस्थान में भी बढ़ा खतरा
येलो अलर्ट वाले जिले
अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़, उदयपुर।
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बिजली गिरने की घटनाएं, पेड़ और होर्डिंग्स गिरने, और यातायात बाधित होने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है।
नौतपा का असर हुआ फीका, तापमान में दर्ज हुई गिरावट
राजस्थान में नौतपा का सोमवार को अंतिम दिन है, लेकिन इस बार नौतपा में भीषण गर्मी नहीं पड़ी। इसकी सबसे बड़ी वजह रही बार-बार मौसम में बदलाव। नौतपा के दौरान तेज हवाएं, बादल, बूंदाबांदी और आंधी चलती रही, जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं हुई।
रविवार को भी कई जिलों में बदला रहा मौसम
रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम का अलग रूप देखने को मिला। प्रदेश के जयपुर, सीकर, अलवर, टोंक, झुंझुनूं सहित कई हिस्सों में तेज हवाएं और हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट हुई और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। हालांकि जैसलमेर सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान में आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 2 जून से लेकर 5 जून तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। विभाग का कहना है कि प्रदेश में दोपहर बाद गरज-चमक, धूलभरी आंधी और हल्की से मध्यम बारिश के आसार रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान 50 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना है।