जयपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बिजली से जुड़ा पूरक सवाल पूछने की मंजूरी नहीं मिली। इस पर कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जमकर नारेबाजी की और इसके बाद सदन से वॉकआउट किया। दरअसल, स्पीकर देवनानी ने तर्क दिया कि नेता प्रतिपक्ष को 2 पूरक सवाल पूछने की अनुमति दी जा चुकी है। अब इससे ज्यादा नहीं होगा। इस पर नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- यह विपक्ष का अधिकार है। इस पर, कुछ देर स्पीकर और जूली के बीच तकरार हुई।
कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर नाराजगी जताते हुए स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा- ‘इस तरह करोगे तो सहयोग की उम्मीद मत करना, मुझे कठोर कार्रवाई के लिए मजबूर मत करो।’ कांग्रेस विधायकों ने काफी देर हंगामा किया। इस दौरान स्पीकर ने भी तल्ख टिप्पणियां कीं। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा- नेता प्रतिपक्ष काे यह कहना चाहता हूं कि वे ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के सिद्धांत का सम्मान करें। वे नेता प्रतिपक्ष भी हैं और साथ में डिप्टी स्पीकर का रोल भी करना चाहते हैं, वे डिप्टी स्पीकर बनने का प्रयास न करें।
आपको बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। सोमवार को बहस के बाद तीन अहम बिल पास होंगे। प्रदेश में 45 गैर जरूरी हो चुके पुराने कानूनों को खत्म करने वाला बिल भी पास होगा। कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्याएं रोकने और कोचिंग सेंटर्स पर कंट्रोल के लिए प्रावधानों वाला बिल बहस के बाद पारित करवाया जाएगा। तीसरा बिल शहरी विकास प्राधिकरणों के नियमों में बदलाव से जुड़ा है। ये तीन बिल पारित करवाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की संभावना है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!