न्यूज डेस्क। राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में कुल 3500 पदों पर भर्ती को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट 2025-26 में की गई 4031 पदों की घोषणा में से 1442 पद पहले ही सृजित किए जा चुके थे। अब शेष 2589 पदों की भी स्वीकृति मिल गई है, जिससे कुल स्वीकृत पदों की संख्या 3500 हो गई है।
किस विभाग में कितने पदों के लिए निकली भर्ती
● बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम
किशनगढ़, बीकानेर और जैसलमेर एयरपोर्ट के लिए 150 पद
उद्देश्य: हवाई अड्डों की सुरक्षा को सुदृढ़ करना
● CID CB – डॉग स्क्वॉड
36 यूनिटों के लिए 48 पद
आपराधिक मामलों की जांच में सहयोग
● मिलिट्री पुलिस (MP) पद
विभिन्न जिलों में 112 पद
कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और सैन्य ठिकानों की सुरक्षा
● MT ट्रेनिंग सेंटर – आर्मोरर
जिला यूनिटों में 24 पद
● किशनगढ़ एयरपोर्ट यूनिट
विभिन्न कार्यों के लिए 192 पद
एयरपोर्ट संचालन और सुरक्षा में सुधार
● एंटी रोमियो स्क्वॉड
महिलाओं की सुरक्षा हेतु 530 पद
● मोबाइल एफएसएल यूनिट्स व ड्राइवर
56 यूनिटों हेतु ड्राइवर: 120 पद
एंटी रोमियो स्क्वॉड व थानों के लिए भी ड्राइवर पद
● सतर्कता पुलिस चौकियां (सीमा क्षेत्र)
पुनः प्रारंभ हेतु 40 पद
पाकिस्तान सीमा से सटे क्षेत्रों में चौकसी बढ़ेगी
● पुलिस साइबर क्राइम इकाइयां
नवीन यूनिटों के लिए 49 पद
35 साइबर थानों हेतु 70 पद
● अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस – सिविल राइट्स
40 पद, सतर्कता शाखाओं में 16 पद
● हाफ बैंड यूनिट्स
21 पुराने व 7 नए जिलों के लिए 88 पद
● हाई सिक्योरिटी जेल (अजमेर)
गार्ड पद हेतु 48 स्वीकृतियां
● मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ
70 पद
● चालानी गार्ड (रेंज मुख्यालय)
बीकानेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जयपुर व जोधपुर के लिए 177 पद
● न्यायालय प्रशिक्षण यूनिट्स
पेंडिंग केसों की शीघ्र सुनवाई हेतु 441 पद
राज्य सरकार की इस स्वीकृति के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे जहां एक ओर पुलिस विभाग की दक्षता और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, वहीं युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा।