उदयपुर जयपुर प्रमुख ख़बरें ब्रेकिंग न्यूज राजनीति

राजस्थान में मॉक ड्रिल को लेकर आई बड़ी खबर, जरूर पढ़ें

जयपुर। राजस्थान में मॉड ड्रिल को लेकर बड़ी खबर आई है। राज्य के नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रस्तावित मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’, जो गुरुवार, 29 मई को राज्य के सभी 41 जिलों में आयोजित किया जाना था, फिलहाल प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि इस संबंध में नागरिक सुरक्षा राजस्थान के निदेश जगजीत सिंह मोंगा ने पूर्व में सभी जिला कलेक्टरों और जिला मजिस्ट्रेटों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप, पश्चिमी सीमा से सटे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया जाना था।

राजस्थान के सातों संभागों के 41 जिलों में यह दूसरा नागरिक सुरक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ होना है। जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में आमजन की भागीदारी और सरकारी मशीनरी की तत्परता का मूल्यांकन करना है।

हालांकि राजस्थान पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह स्थगन केवल तिथि को लेकर है। नागरिक सुरक्षा से जुड़ी तैयारियां और प्रतिबद्धता यथावत जारी रहेगी। मॉक ड्रिल की नई तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी। राजस्थान पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नागरिक सुरक्षा से जुड़े प्रयासों में सहयोग करें।