राजस्थान के बाड़मेर में एक दरिंदे ने घर में घुसकर महिला से रेप किया फिर थिनर डालकर उसे जिंदा जला दिया। इससे बुरी तरह झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला चेहरे से लेकर कमर तक करीब 50 फीसदी तक जल गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल दहला देने वाली वारदात बाड़मेर जिले के बालोतरा के पचपदरा थाना इलाके में गुरुवार की है। पुलिस के अनुसार पचपदरा थाना क्षेत्र की एक ढाणी में गुरुवार दोपहर को विवाहिता को अकेली पाकर शकूर खान ने दुष्कर्म किया। पीड़िता जब चीखने-चिल्लाने लगी तो हैवान ने उसे जला दिया। ऐसे में महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे उपचार के लिए बालोतरा के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार मृतका के पति ने रिपोर्ट दी है कि वह बालोतरा में मजदूरी करता है और वह परिजनों सहित ढाणी में रहता है। गुरुवार को वह मजदूरी करने बालोतरा गया था। उसके दो बेटे व दो बेटियां स्कूल चले गए थे। इसी दौरान गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे परिजन का फोन आया कि उसकी पत्नी के साथ शकूर खान ने रेप कर अपने साथ लाए थिनर डालकर आग लगा दी। पीड़िता के चिल्लाने पर परिजन दौड़कर आए तब तक आरोपी भाग गया। महिला ने बताया- करीब 2 बजे शकूर उसे अकेली देख ढाणी में घुस आया और जबरन खींचकर कमरे में ले जाकर रेप किया। महिला के चिल्लाने पर परिवार की महिला मौके पर पहुंची, मगर उसको धक्का देकर गिराने के बाद शकूर ने उस पर थिनर छिड़ककर आग लगा दी।