अपराध जयपुर राजनीति

राजस्थान में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन की तैयारी! हाईलेवल मीटिंग आज!

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर आज शाम 5 बजे एक अहम उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को बाहर निकालने पर चर्चा और सहमति बन सकती है। अगर यह फैसला लिया जाता है, तो पाकिस्तान से विस्थापित नागरिकों की वापसी के बीच यह एक बड़ा प्रशासनिक कदम माना जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राज्य में घुसपैठ की मौजूदा स्थिति, अब तक की कार्रवाई और आगे की रणनीति से अवगत कराएंगे।

109 पाकिस्तानी नागरिक वापस भेजे गए

हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने 48 घंटे के भीतर सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था। इस आदेश के तहत राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा गया है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए डिपार्चर संबंधी नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन नए निर्देशों के अनुसार, लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) धारक पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद से अब तक राजस्थान में 841 पाकिस्तानी अल्पसंख्यक नागरिकों ने एलटीवी के लिए आवेदन किया है।

तीन दिन में 362 LTV आवेदनों को मिली मंजूरी

भारतीय नागरिकों से विवाह कर चुकीं और एलटीवी पर रह रहीं मुस्लिम महिलाओं को अब पाकिस्तान लौटने की आवश्यकता नहीं है। वहीं, जो लोग गृह मंत्रालय या जिला कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से भारतीय नागरिकता प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें एफआरओ (विदेशी क्षेत्रीय कार्यालय) में अपना नागरिकता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा, ताकि रिकॉर्ड अपडेट किए जा सकें। इसके लिए जोधपुर एफआरओ ने विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत बीते तीन दिनों में 362 एलटीवी आवेदनों को स्वीकृति दी गई है।

शाम 6 बजे होगी बिजली संकट पर बैठक

आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग, आपूर्ति की स्थिरता और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इससे पहले दोपहर 1:45 बजे मुख्यमंत्री का एशियाई विकास बैंक (ADB) के अधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट और बैठक का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें ADB द्वारा राजस्थान में संचालित परियोजनाओं और संभावित भविष्य सहयोग पर चर्चा की जाएगी।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *