अपराध प्रमुख ख़बरें राजसमंद

राजस्थान में पुजारी दंपती को जिंदा जलाने की कोशिश, दोनों की हालत गंभीर

राजसमंद में रविवार देर रात बुजुर्ग दंपती को जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल बम से हमला कर दिया गया। हमलावरों की संख्या 10 से 12 के लगभग बताई जा रही है। हमले में पुजारी व उसकी पत्नी 80 फीसदी तक झुलस गए। दोनों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मामला राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना इलाके का है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात पुजारी परिवार की दुकान में पेट्रोल बम फेंक कर आग लगा दी गई। इस हमले में पुजारी पुजारी नवरत्न लाल ( 75) और उनकी पत्नी जमना देवी (60) निवासी हीरा की बस्सी बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें देवगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में 8 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि राजसमंद के देवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 कामली घाट स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के सामने मंदिर की जमीन के विवाद में रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे 10-12 लोगों ने दुकान में घुसकर पुजारी और उसकी पत्नी पर पेट्रोल बम फेंक जिंदा जलाने का प्रयास किया था।

बदमाशों के इस हमले में पुजारी दंपती 80 फीसदी तक झुलस गए और आरोपी मौके से फरार हो गए। इस विवाद में पुलिस पर लापरवाही के भी आरोप हैं। पुजारी के बेटे मुकेश का कहना है कि कामली घाट चौकी में पहले ही शिकायत की गई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। घटना के समय पुजारी परिवार खाना खा रहा था। घटना के बाद मुकेश ने पानी से आग बुझाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *