राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों को पुलिस ने डंडे मारकर खदेड़ दिया। इस दौरान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव समेत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। बेरोजगारों की मांग है कि पेपरलीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। साथ ही स्कूल व्याख्याता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाए।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार मंगलवार को आरपीएससी के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान हंगामा कर रहे युवाओं को पुलिस ने लाठियां मार कर खदेड़ा। बेरोजगार युवा मंगलवार सुबह करीब साढे़ 11 बजे आरपीएससी पहुंचे थे। जहां पुलिस जाब्ता पहले से तैनात था।
हालांकि, RPSC का गेट पहले ही बंद कर दिया गया था, इधर बेरोजगार युवाओं की भीड़ एकत्र होती गई, जो आरपीएससी की तरफ बढ़ने लगी। बेरोजगाार युवाओं ने यहां जमकर नारेबाजी की। ऐसे में पुलिस ने उनको वहां से दूर जाने की बात कही, लेकिन वे दूर नहीं गए। इसके बाद पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए लाठियां मारकर खदेड़ा।
इधर उपेन यादव का कहना है कि युवाओं को जब तक पूरा न्याय नहीं मिलता। तब तक आन्दोलन जारी रखेंगे। यादव ने बताया कि पेपरलीक में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। युवाओं को न्याय मिलना चाहिए।
ऐसी ही प्रमुख खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहिए Khabar Rajasthan के साथ।
53 Comments