राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के प्रताप नगर थाना पुलिस ने बुधवार पुर रोड पर आवरी माता मंदिर के समीप कार्रवाई एक कार से 6 करोड़ 75 लाख रुपए जब्त किए है। पुलिस ने इस मामले में कार को जप्त करने के साथ ही उसमें सवार दो लोगों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने अपने नाम राहुल पुत्र शंकर सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी गुजरात और जयदीप सिंह पुत्र फन्नु उम्र 32 साल निवासी गुजरात होना बताया है। बताया जा रहा है कि रुपए गाड़ी की दोनों अगली सीट के नीचे व डिक्की में पिछली सीट के पीछे छिपाकर बक्से बने हुए थे, जिसमें रखे थे। पुलिस ने जब इन्हें खोलकर देखा तो बड़ी संख्या में 500 व 2000 रुपए के नोट मिले।
पुलिस ने जब युवकों से नोट के बारे में पूछताछ की तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर नोटों को जब्त किया है। पुलिस ने मशीन द्वारा नोटों की गिनती की तो यह राशि 6 करोड़ 75 लाख रुपए निकली। पुलिस ने आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय को पृथक से सूचित किया है।