किडनैपर्स के एक गिरोह को स्कूल के बाहर से 16 साल के बच्चे को उठाना भारी पड़ गया। जब ग्रामीणों को किडनैपिंग की जानकारी मिली तो उन्होंने किडनैपर को पकड़ लिया और पेड़ और पलंग से बांध जमकर पिटाई की। यह घटना भरतपुर के गोपालगढ़ थाने के कानौर और तिलकपुरी क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि किडनैपर बच्चों को लेकर हरियाणा की तरफ जाने वाले थे। लेकिन गांव से निकलते ही करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर लोगों ने बदमाशों को पकड़ लिया और बांधकर जमकर धुनाई की।
जानकारी के अनुसार 16 साल का तस्लीम भादाका गांव का रहने वाला है। तस्लीम का अपने घर से 3 किलोमीटर दूर स्कूल है। जब मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे स्कूल की छुट्टी होने पर उसके अंकल का लड़का असजद उसे स्कूल से लेने गया था। वह जब तस्लीम को लेकर अपने घर लौट रहा था तो सोहेल और उसके एक अन्य साथी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तस्लीम और असजद नीचे गिर गए। इसके बाद दूसरी बाइक पर अब्दुल व अजरु आए और तस्लीम को बाइक पर बैठा हरियाणा की तरफ भागने लगे। इधर, प्री प्लानिंग के तहत सोहेल और उसका साथी असजद से झगड़ने लगे। ऐसे में असजद ने अपने चाचा आजाद को कॉल कर घटना के बारे में बताया।
ऐसे में आजाद ने भादाका से हरियाण बॉर्डर के बीच आने वाले गांव में अपने रिश्तेदारों को फोन कर दिया। बदमाश 7 किलोमीटर दूर जैसे ही कानौर और तिलकपुरी के बीच पहुंचे तो ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। इसके बाद इन्हें पहले पेड़ से बांधकर और इसके बाद पलंग पर बैठा दोनों के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और जमकर मारपीट की। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया।