अपराध सवाई माधोपुर

25 दूल्हों की लूटेरी दुल्हन, शादी करके हो जाती थी फरार, ऐसे आई पकड़ में!

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरी दुल्हन अनुराधा को गिरफ्तार किया है। अनुराधा अब तक 25 शादियां कर चुकी हैं और हर बार अपने दूल्हों को लूटकर फरार हो जाती थीं। लेकिन इस बार वह पुलिस के जाल में फंस गई। हालांकि उसके खिलाफ मामला केवल 25वें दूल्हे ने सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने में दर्ज करवाया है, लेकिन उसकी ठगी की कहानियां कई राज्यों तक फैली हुई हैं। पुलिस ने उसे एक बोगस ग्राहक बनकर पकड़ने में सफलता पाई है, और अब उससे पूछताछ की जा रही है।

13 दिन बाद हो गई थी फरार

पुलिस ने अनुसार अनुराधा, वास्तविक जीवन में विशाल पासवान की पत्नी है और उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली है। फिलहाल वह भोपाल के शिव नगर में रह रही थी। अनुराधा ने अब तक 25 शादियां की हैं। वह हर बार शादी के कुछ दिन बाद ही फरार हो जाती है। तीन मई को विष्णु शर्मा नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दुल्हन अनुराधा शादी के 13 दिन बाद घर से जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई है।

शादी का लालच देकर 2 लाख की ठगी

रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता और पप्पू मीना नामक आरोपियों ने पीड़ित विष्णु को मनपसंद दुल्हन से विवाह कराने का झांसा दिया था। उन्होंने अनुराधा की फोटो दिखाकर उससे संपर्क करवाया और कोर्ट में इकरारनामा तैयार करवाया गया। इसके एवज में उन्होंने विष्णु से 2 लाख रुपए लिए। योजना के तहत 20 अप्रैल को विष्णु और अनुराधा की शादी हुई, लेकिन 2 मई की रात वह घर से सारा सामान लेकर फरार हो गई।

 

भोपाल से हुई गिरफ्तारी

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अनुराधा भोपाल में है। टीम वहां पहुंची और एक कांस्टेबल ने बोगस ग्राहक बनकर दलालों से संपर्क किया। एक दलाल ने उसे महिलाओं की तस्वीरें दिखाई, जिनमें अनुराधा भी थी। पहचान होने के बाद पुलिस ने अनुराधा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

2 से 5 लाख में तय होता है ‘विवाह’ का सौदा

जांच में सामने आया कि भोपाल में फर्जी विवाह कराने वाले गिरोह के सदस्य रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव और अर्जुन ग्राहकों से संपर्क करते थे। ये लोग फर्जी एजेंटों के माध्यम से विवाह के इच्छुक लोगों को लड़कियों की फोटो दिखाते और दुल्हन पसंद आने पर 2 से 5 लाख रुपए की डील तय करते थे।

फर्जी एग्रीमेंट कराकर कराते थे शादी

गिरोह फर्जी नाम-पते के आधार पर कोर्ट में एग्रीमेंट कराकर शादी करवाता था। फिर लुटेरी दुल्हन कुछ दिन साथ रहने के बाद मौका पाकर फरार हो जाती थी। विष्णु शर्मा को ठगने के बाद अनुराधा ने गब्बर नामक व्यक्ति से 2 लाख रुपए लेकर विवाह किया और उसके साथ रहने लगी। अब तक अनुराधा 25 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।