पैदल जा रही रेलवे अधिकारी की पत्नी से बाइक सवार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। बदमाशों ने महिला का पर्स लूटने की कोशिश की। इस दौरान पर्स को छीनते समय महिला मुंह के बल सड़क पर गिर गई और बदमाश रेलवे अधिकारी की पत्नी को घसीटते ले गए, लेकिन महिला ने पर्स नहीं छोड़ा। मामला राजस्थान के कोटा के गुमानपुरा बाजार का है। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है।
महिला के पति रेलवे में वाणिज्य विभाग में मुख्य अधीक्षक किशोर कपूर के अनुसार घटना गुरुवार रात 8 बजे की है। वे पत्नी स्मृति कपूर और बेटी पलक के साथ मार्केट गए थे। उनकी गाड़ी गुमानपुरा इलाके में मोदी हाउस के पास खड़ी थी। तीनों पैदल ही गाड़ी की तरफ लौट रहे थे। पत्नी के हाथ में पर्स था।
जब वे संतोष बेकरी के सामने से गुजर रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक पर तीन बदमाश आए। कुछ देर खड़े रहे और मौका देखते ही पत्नी का पर्स छीनने की कोशिश की। पत्नी स्मृति ने पर्स को कस कर पकड़ लिया था। पर्स छीनने की कोशिश में बदमाशों ने बाइक दौड़ाई तो पत्नी सड़क पर गिर गई। इस दौरान मुंह और हाथ में चोट भी आई। नीचे गिरने से महिला का दांत भी टूट गया। हालांकि महिला की हिम्मत देखकर बदमाश पर्स छोड़ मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन जने सवार थे। हालांकि पुलिस में शिकायत नहीं होने की खबर है लेकिन घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
ऐसी ही राजस्थान की प्रमुख खबरों को पढ़ने के लिए खबर राजस्थान के पॉर्टल पर बने रहें। आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी खबर राजस्थान से जुड़े वीडियो देख सकते हैं। साथ ही Khabar Rajasthan के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी फॉलो कर सकते हैं।
जुड़े रहिए ख़बर राजस्थान के साथ।
169 Comments