जयपुर देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

राजस्थान ने IAS अफसरों ने दिखाए तेवर, सीएम को पत्र लिखकर मंत्री पर कार्रवाई की मांग

राजस्थान में पहली बार IAS अफसरों ने ‘सरकार’ के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश के IAS अफसर बीकानेर में मंत्री रमेश मीणा द्वारा किए गए व्यवहार से बेहद नाराज हैं। इसके लिए राजस्थान IAS एसोसिएशन के सचिव डॉ. समित शर्मा ने मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मंत्री पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी मंत्री के इस रवैये की निंदा की है। वहीं, राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कमर्चारी संघ की बीकानेर इकाई ने भी मंत्री के व्यवहार पर अपनी नाराजगी जताई। इस तरह से देखा जाए तो मंत्री रमेश मीणा की पूरी घेराबंदी की जा रही है। इसी बहाने IAS अफसरों ने अपने तेवर सरकार को दिखा दिए हैं। इसका असर आने वाले दिनों में क्या दिखेगा यह तो मुख्यमंत्री को तय करना है, लेकिन अब अधिकारियों के इस तेवर से सत्ता में ‘संग्राम’ जरूर छिड़ गया है।

राजस्थान IAS एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को पत्र लिखकर कुछ जनप्रतिनिधियों व मंत्रियों पर स्वप्रचार के लिए कुछ IAS अधिकारियों को जानबूझकर टारगेट करने का आरोप लगाया है। IAS एसोसिएशन के सचिव डॉ.समित शर्मा के पत्र के अनुसार उच्च पदों पर रहने के बावजूद जनप्रतिनिधि इस तरह की अनुचित टिप्पणियां कर रहे हैं। मंत्री रमेश मीणा पर कलक्टर के लिए अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए IAS एसोसिएशन ने कहा कि कलक्टर उस समय अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। पहले यही मंत्री अलवर में भी जिला कलक्टर के लिए अपमानजनक टिप्पणी कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ IAS अफसर कुंजीलाल मीणा ने इस घटना पर अपना विरोध दर्ज किया है।

राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कमर्चारी संघ के बीकानेर जिलाअध्यक्ष अशोक सिंह गौड़ ने विरोध जताया है। उन्होंने इस घटना में कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द्र मीणा द्वारा सार्वजनिक मंच से जिला कलेक्टर बीकानेर भगवती प्रसाद के प्रति अशोभनीय व्यवहार एवं अत्यन्त निम्न स्तरीय टिप्पणी की गई। शालीनता की समस्त सीमाओं को तोड़ते हुए मंत्री द्वारा जिला कलक्टर को कार्यक्रम से जाने के लिये कहा गया। यहां यह भी उल्लेख करना आवश्यक है कि उस दौरान जिला कलक्टर महोदय के मोबाइल पर आवश्यक कॉल आई हुई थी एवं इसी के कारण जिला कलक्टर मोबाइल का प्रयोग किया गया था। आपको बता दें कि उस समय कलेक्टर ने मंत्री भाटी की कॉल रिसीव की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *