राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार सुबह करीब 4 बजे भीषण सड़क हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए। एक गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी आदूराम पेट्रोल पंप के पास आलपुरा गांव के पास हुआ। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। दोनों में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे।
पुलिस के अनुसार, एक ट्रेलर बीकानेर से मिट्टी भरकर सांचौर की तरफ जा रहा था। दूसरे ट्रेलर में टाइल्स भरी हुई थी। वह सामने से आ रहा था। बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर ड्राइवर को झपकी लगने से दोनों में टक्कर हो गई। आसपास के लोगों एवं राहगीरों ने फायर बिग्रेड जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचती तब तक दोनों वाहन 60-80 फीसदी से ज्यादा जल चुके थे।
जानकारी के अनुसार टाइल्स भरे ट्रेलर में प्रदीप और लक्ष्मणराम थे। दोनों ही बीकानेर के नोखा में गांव धरनोक के रहने वाले थे। हादसे में प्रदीप जिंदा जल गया। वहीं, लक्ष्मणराम गंभीर रूप से झूलस गया। उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मिट्टी से भरे ट्रेलर में मोहम्मद हासफ खान निवासी जझू बीकानेर सवार था। वह भी जिंदा जल गया। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक चाचा लक्ष्मणराम और भतीजा प्रदीप ट्रेलर में टाइल्स भरकर रामजी की गोल से बालोतरा की तरफ जा रहे थे। प्रदीप ट्रेलर चला रहा था। लक्ष्मणराम पास में बैठा था। भिड़ंत के बाद भतीजा अंदर ही फंस गया, जबकि लक्ष्मणराम ने कूदकर अपनी जान बचाई।
53 Comments