प्रमुख ख़बरें ब्रेकिंग न्यूज राजनीति

पाकिस्तानी हमले से निपटने के लिए राजस्थान में गाइडलाइन जारी: भड़काऊ पोस्ट पर तत्काल गिरफ्तारी, अस्पतालों में दवाओं और ब्लड का स्टॉक रखने के आदेश

न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। सभी कलेक्टरों को गाइडलाइन भेजकर पाकिस्तानी हमले से निपटने के लिए तैयारियां रखने के आदेश दिए गए हैं। कलेक्टरों और एसपी को जिलों में आपदा प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए गए हैं। गृह विभाग की आपदा प्रबंधन गाइडलाइन के अनुसार, दुश्मन देश की तरफ से हमले की स्थिति में सभी अस्पतालों में जरूरी जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध रहें, ऐसी व्यवस्था तत्काल करने को कहा गया है। अस्पतालों में डॉक्टर पूरे स्टाफ के साथ मौजूद रहें। ब्लड बैंकों में सभी ग्रुपों का ब्लड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। चिह्नित अस्पतालों और स्कूलों में, जहां पर टेम्परेरी अस्पताल और लोगों के रहने की व्यवस्था की जा सकती है, वहां जनरेटरों की व्यवस्था करने को कहा गया है।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी

सोशल मीडिया पर पूरी तरह निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। देश के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया है ताकि माहौल खराब न हो। कलेक्टर और एसपी भी इसकी मॉनिटरिंग करने के साथ नीचे के स्तर पर इसका पालन करवाएंगे। देश विरोधी और माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा।

जिलों में खानपान की चीजों और पानी की पूरी सप्लाई रखनी होगी

कलेक्टरों को खानपान की चीजों और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली सामग्री की पूरी सप्लाई चेन पर निगरानी रखने को कहा गया है। खानपान की चीजों की किल्लत न हो और बिना वजह स्टोरेज न किया जाए, इसकी भी निगरानी करने के निर्देश हैं। जलदाय विभाग को इमरजेंसी के हालात में पानी की पूरी व्यवस्था रखने को कहा गया है।

सीमावर्ती जिलों के अफसरों को आर्मी और सुरक्षा एजेंसियों से तालमेल रखने के आदेश

गाइडलाइन के अनुसार, सीमावर्ती जिलों से जुड़े संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर और एसपी को अपने इलाकों में सेना और केंद्रीय एजेंसियों के अफसरों से लगातार संपर्क और तालमेल बनाकर रखने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर काम करने को कहा गया है।

सीमावर्ती गांवों में इमरजेंसी के हालात में लोगों को शिफ्ट करने की योजना भी तैयार होगी

कलेक्टरों को सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे गांवों से आपातकालीन हालात में लोगों के निकास और शिफ्ट करने की योजना तैयार कराने को कहा गया है। पाकिस्तानी हमले की स्थिति में सीमा के पास के गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की योजना पहले से तैयार रखने और उस हिसाब से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश हैं।

अस्पताल, पावर प्लांट, तेल-गैस के डिपो, पाइपलाइन, धार्मिक स्थलों जैसी अति संवेदनशील जगहों की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश

गृह विभाग की गाइडलाइन में जिले की अति संवेदनशील जगहों की लिस्ट अपडेट कर उनकी सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। अस्पताल, पावर प्लांट, तेल और गैस के डिपो, पाइपलाइन, धार्मिक स्थलों को अति संवेदनशील मानते हुए इनकी सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी फायर ब्रिगेड को एक्टिव मोड पर रखना होगा

सभी जिलों में फायर ब्रिगेड को एक्टिव मोड में रखने को कहा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर वे तत्काल मौके पर पहुंच सकें। सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले आदेशों और आपात व्यवस्थाओं की जानकारी हर गांव तक पहुंचाने को कहा गया है, ताकि लोगों में यह विश्वास बना रहे कि सरकार उनके साथ है और पैनिक न फैले।

मोबाइल और संचार सिस्टम चालू रहेंगे, जनता तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर माइक सिस्टम लगेंगे

गाइडलाइन के अनुसार, जिलों में संचार सेवाओं को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं। मोबाइल कनेक्टिविटी लगातार बनी रहे। लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम (माइक) लगाए जाएं और वे चालू हालत में रहें। जिलों में समय-समय पर आपदा प्रबंधन योजना की मॉक ड्रिल करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इमरजेंसी के हालात में एनजीओ, राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी कैडेट्स की सेवाएं लेने के लिए कहा गया है।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।

खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *