प्रमुख ख़बरें राजनीति

भगवा रंग में नजर आएंगे राजस्थान के सरकारी कॉलेज!

राजस्थान के सरकारी कॉलेज अब भगवा रंग में रंगे नजर आएंगे। एनडीटीवी की खबर के अनुसार कॉलेज के मेन गेट और गैलरी को भगवा रंग में रंगने का आदेश जारी हो गया है। जयपुर स्थित कमिश्नरेट कॉलेज एजुकेशन ने फर्स्ट फेज में 20 कॉलेजों को यह आदेश जारी किया है, जिसमें कॉलेज बिल्डिंग के सामने वाले एरिया व एंट्रेंस हॉल का रंग व्हाइट गोल्ड और ऑरेंज ब्राउन करने के बारे में लिखा गया है। बताया जा रहा है कि इन कॉलेजों में काम पूरा होने के बाद बाकी बचे कॉलेजों में पेंटिंग कराने का आदेश जारी किया जाएगा। एनडीटीवी ने डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. विजेंद्र कुमार शर्मा के हवाले से लिखा है कि, ‘प्रदेश के कॉलेज शिक्षा के प्रमुख केंद्र हैं। स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशनल एनवायरनमेंट ऐसा होना चाहिए जिससे कॉलेजों पहुंचते ही वो पॉजिटिव फील करें और हायर एजुकेशन की प्रति अच्छा रेस्पोंस दें। कॉलेजों में पॉजिटिविटी, गुड हाइजीन और एजुकेशनल एनवायरनमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव किए जाने जरूरी हैं। इसके लिए पहले चरण में 10 संभागों के 20 कॉलेजों को चुना गया है।’

कौन-कौन से कॉलेज में होगी भगवा पेंटिंग?

अजमेर के SPC गवर्मेंट कॉलेज और SBRM गवर्मेंट कॉलेज, बांसवाड़ा संभाग में राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा और राजकीय महाविद्यालय प्रतापगढ़, बीकानेर के गवर्मेंट डूंगर कॉलेज और गवर्मेंट कॉलेज गंगानगर, भरतपुर में MSJ गवर्मेंट कॉलेज और SCRS गवर्मेंट कॉलेज सवाई माधोपुर, जयपुर संभाग में अलवर के BSR गवर्मेंट कॉलेज एवं कोटपुतली के LBS गवर्मेंट कॉलेज, जोधपुर में गर्वमेंट कॉलेज जोधपुर, MBR गवर्मेंट कॉलेज बालोतरा, कोटा संभाग में गवर्मेंट साइंस कॉलेज कोटा और गवर्मेंट कॉलेज बूंदी, पाली संभाग में गवर्मेंट बांगर कॉलेज पाली एवं गवर्मेंट कॉलेज जालोर, सीकर में एस के गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज सीकर, गवर्मेंट लोहिया कॉलेज चूरू, उदयपुर में गवर्मेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर एवं एमपी गवर्मेंट कॉलेज चितौड़गढ़ का नाम शामिल है।

राजस्थान की ताजा खबरों के लिए खबर राजस्थान पर विजिट करें! https://khabarrajasthan.com/ यहां आपको मिलेगी राजस्थान की राजनीति, अपराध, और आपके जिले से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण खबर। बने रहिए Khabar Rajasthan के साथ और पाएं राजस्थान की हर अपडेट सबसे पहले!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *