अपराध प्रमुख ख़बरें बाड़मेर

राजस्थान में फिर गैंगरेप, सड़क पर लहूलुहान पड़ी मिली मुकबधिर दलित युवती

राजस्थान में एक के बाद एक गैंगरेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक और ऐसा मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने मूक बधिर दलित युवती के साथ गैंगरेप किया है। खून से लथपथ हालत में परिजन देर रात युवती को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके की है।

रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार शाम करीब 4 बजे मूक बधिर युवती स्कूल के पास में बकरियां चराने के लिए गई थी। तभी एक सफेद बोलेराे कैंपर सड़क के किनारे आकर रुकी। इसमें दो-चार युवक उतरे और खेत में बकरियां चार रही युवती के मुंह पर हाथ रख वन विभाग के एरिया की दीवार के पीछे ले जाकर युवकों ने बारी-बारी रेप किया। युवती के अंदरूनी अंगों पर गहरी चोट से वह बेहोश भी हो गई।

पीड़िता के पिता का कहना है कि देर शाम तक युवती जब घर पर नहीं आई तो वे पैरों के निशान देखकर मौके पर गए। वहां पर युवती बेहोश की हालात में पड़ी थी। इसके बाद युवती को धोरीमन्ना हॉस्पिटल लाया गया। युवती ने इशारों में घटना की जानकारी दी।

मामले में पुलिस ने 4 टीमें बनाकर कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एफएसएल टीम घटना स्थल पर बुलाया है। मुकबधिर होने से युवती बोल नहीं सकती। ऐसे में उसके इशारों के आधार पर बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।

226 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *