राजस्थान के बाड़मेर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में बोलेरो में सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। गाड़ी में 7 लोग सवार थे। सभी हॉस्पिटल जा रहे थे। इसी बीच घर से 2 किलोमीटर आगे जाते ही गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि सभी लोग जैसार गांव में सांत्वना व्यक्त करने आए थे। यहां एक महिला की तबियत बिगड़ गई तो उसे हॉस्पीटल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।