अपराध जयपुर प्रमुख ख़बरें

महिला टीचर को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत

crime news rajasthan

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार शाम करीब 4 बजे एक महिला टीचर को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना जबर्दस्त था कि उसके शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। हादसा गलतागेट थाना इलाके में दिल्ली रोड पर सूरजपोल अनाज मंडी के पास हुआ। हादसे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव को बोरे में भरकर एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से भाग निकला।

जानकारी के अनुसार टीचर का नाम शनीम सक्सेना है, वह जयपुर के आमेर कुंडा की रहने वाली थी। शनीम महेश्वरी पब्लिक स्कूल में टीचर थीं।

पुलिस के अनुसार शाम करीब 4 बजे स्कूटी से शनीम स्कूल से घर लौट रही थीं। तभी दिल्ली रोड पर पीछे चल रहा ट्रक टीचर के ऊपर से निकल गया। लोगों ने शोर मचाया तो ट्रक कुछ दूर आगे जाकर रुका। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। शनीम का घर स्कूल से करीब 15 किलोमीटर दूर था। हादसा करीब 10 किलोमीटर पहले हुआ।

53 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *