डूंगरपुर जिले की रामसागड़ा थाना पुलिस में 22 दिन पहले एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है। एनडीटीवी की खबर के अनुसार आरोपी पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद सबूत मिटाकर बाथरूम में नीचे गिरने से उसकी मौत बताई थी।
पुलिस के अनुसार मृतका के दादा ने 22 दिन पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पोती लक्ष्मी लबाना का ससुराल गामड़ी अहाड़ा में है, जहां अचानक बाथरूम में गिरकर उसकी मौत हो गई, लेकिन उन्हें उसकी हत्या का संदेह है। पुलिस ने दादा की रिपोर्ट पर हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू की।
पुलिस को सबसे पहले पति हरीश अहाड़ा पर शक हुआ। वह पूछताछ में बार-बार तथ्य बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशश कर रहा था, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी पति हरीश ने हत्या इसलिए की, क्योंकि उसकी पत्नी उसे बिना बताए घर से चली गई थी। घटना से दो दिन पहले ही उसके ससुराल वाले उसे गुजरात से लेकर आए थे। बिना बताए घर से जाने पर पति ने समाज में बदनामी के डर से गुस्से में आकर पत्नी के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
1 Comment