अजमेर अपराध प्रमुख ख़बरें

राजस्थान में सरकारी अधिकारियों पर पत्थर और लाठियों से हमला!

ajmer news

राजस्थान के अजमेर में कार्रवाई के लिए गई रसद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में जिला रसद अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, इस हमले में कुछ लोगों ने जिला रसद अधिकारी के साथ मारपीट की। घायल जिला रसद अधिकारी को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मामला शुक्रवार सुबह अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र के केसरपुरा हाईवे का है।

दरअसल, अजमेर रसद विभाग टीम को हाईवे पर बने जयपुर गोल्डन होटल पर अवैध बायोगैस टैंकर की सूचना मिली थी। ऐसे में टीम जब वहां पहुंची तो होटल पर मौजूद ट्रक के पास खड़े लोगों से पूछताछ की। इस दौरान वहां मौजूद कुछ बदमाशों ने टीम पर हमला कर दिया।

इतना ही नहीं, बदमाशों ने जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा के साथ मारपीट भी कर डाली। आरोपी वहां से फरार हो गए। इधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

टीम के अनुसार जांच में पता चला कि यहां बायो गैस का अवैध कारोबार हो रहा है। इसी दौरान अचानक वहां मौजूद लोगों ने टीम पर पत्थरों, डंडे और सरिया से हमला कर दिया। इस हमले में उन्होंने डीएसओ को टारगेट किया और उन्हें बुरी तरह से पीटा गया। इस दौरान बदमाश मोबाइल भी छिन कर फरार हो गए।

बदमाशों की तलाश की जा रही है।

51 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *