प्रमुख ख़बरें राजनीति

सीएम अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर तंज, गुजरात में खोल दे पीएम ऑफिस

गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गुजरात चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तंज कसते हुए एक विशेष सलाह दी है। सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को सलाह दी है कि वो गुजरात में ही एक पीएमओ कार्यालय खोल लें। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत हासिल करने के अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का दौरा शुरू कर दिया था। इससे दिल्ली में काम प्रभावित हो रहा है। प्रधानमंत्री जी को गुजरात में प्रधानमंत्री कार्यालय का एक कैंप ऑफिस खोल लेना चाहिए ताकि काम सुचारू ढंग से चलता रहे।’

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक काफी व्यस्त इंसान होते हैं। उन्हें बार-बार अपने राज्य का दौरा क्यों करना चाहिए? उनका नाम ही काफी है। गहलोत ने सवाल उठाया कि क्या यह छोटी बात है कि इस राज्य से आने वाले नेता प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी यहां दौरे कर रहे हैं। अशोक गहलोत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। सीएम गहलोत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने बॉडी लैंग्वेज और बोलने की कला से नरेंद्र मोदी के भाई जैसे लग रहे हैं।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अब कह दिया कि देश को नंबर एक बनाऊंगा। अरे भाई, अभी तो केवल पंजाब जीत गए हो, उसके कुछ कारण रहे होंगे। उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आप इतने घमंड, अहम में आ गए हो कि अभी से ही देश को नंबर वन बनाने की बातें करने लगे हो। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इलेक्ट्रॉल बॉन्ड का भी जिक्र किया। आपको बता दें कि इसी बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों को दान मिलता है और दानकर्ताओं की पहचान गुप्त रखी जाती है। अशोक गहलोत ने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र खतरे में है। अशोक गहलोत ने कहा कि इससे सारे पैसे एक ही पार्टी को जाते हैं और दूसरी पार्टी के पास पैसे नहीं है।

39 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *