जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है। 18 फरवरी तक कार्यवाही स्थगित रहने के बाद 19 फरवरी से फिर से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। इसी दिन राजस्थान विधानसभा में वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा, जिसे डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी प्रस्तुत करेंगी। डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। उन्होंने मंगलवार को राज्य के बजट को अंतिम रूप दिया। इस मौके पर दीया कुमारी ने कहा, “पिछला बजट ऐतिहासिक था, उम्मीदों से बढ़कर था। हमारी डबल इंजन सरकार इस बार भी एक बेहतरीन बजट पेश करेगी। इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है। बस एक दिन का इंतजार और, जल्द ही राजस्थान का बजट आपके सामने होगा।”
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव (व्यय) नवीन जैन, शासन सचिव (राजस्व) कुमारपाल गौतम और निदेशक (बजट) बृजेश किशोर शर्मा मौजूद रहे।