जयपुर। रात 1 बजे अपने टेंपो में गाय भरकर साथी नरेश के साथ निकले 20 वर्षीय संदीप प्रजापत की गोतस्करों ने रात सवा दो बजे गोली मारकर हत्या कर दी। भरतपुर जिला के सोनगांव निवासी संदीप के परिजनों का कहना है कि वह फसल को नुकसान पहुंचा रही दो गायों को गांव से दूर छोड़ने जा रहा था। परिवार वालों का आरोप है कि गो तस्करों से नरेश का संबंध हो सकता है।
नदबई मोड के पास गो रक्षक की टीम ने टेंपो में गायों को देखा तो टेंपो को रुकवाने की कोशिश की, परंतु टेंपो को नदबई रोड की तरफ भगा ले गए। गो रक्षको ने सूचना दी पुलिस की गाड़ी भी टेंपो के पीछे लग गई। पिचूमर गांव के बस स्टैंड के पास गो तस्करों की एक पिकअप 15-20 गायों के साथ पहले से खड़ी थी। रात करीब 2.15 बजे गौतस्करों ने टेंपो के साथ पुलिस की गाड़ी और दो बाइकों को देखा तो गो तस्करों ने टेंपो के शीशे में गोली मार दी। गोली संदीप के सीने में लग गई और संदीप ने दम तोड़ दिया। टेंपो रुकते ही नरेश गांव जहांगीरपुर की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई
पुलिस को कुम्हेर थाने से सूचना मिली कि पिकअप में सवार गो तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर जनूधर की तरफ भाग निकले हैं। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को गोवंश से भरी एक पिकअप थैरावर की ओर से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो गो तस्करों ने 315 बोर के कट्टे से पुलिस पर फायरिंग तथा पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ते हुए गो तस्कर गाड़ी को भगा ले गए। पुलिस ने भी गोतस्करो पर तीन राउंड फायरिंग की। राजस्थान, यूपी, हरियाणा सहित एक दर्जन स्थानों पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।
11 Comments