उदयपुर जयपुर प्रमुख ख़बरें ब्रेकिंग न्यूज भीलवाड़ा

Rajasthan Weather Today : राजस्थान के उदयपुर सहित इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Today  : मौसम विभाग ने गुरुवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर सहित 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 11 जुलाई से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में मानसून के इस सीज़न में 1 जून से 8 जुलाई तक औसत से 121 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। बुधवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई थी।

राजस्थान में मानसून जमकर बरस रहा है। कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सवाई माधोपुर, सीकर, करौली, कोटा और अलवर जिलों में बाजारों में पानी भर गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान समेत कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, नागौर, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू और हनुमानगढ़ जिलों व आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली तथा कुछ स्थानों पर 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान में दो दिन बाद शुरू होगी बारिश

इसके अलावा भरतपुर, कोटा, जयपुर और बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा भरतपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां आज से बढ़ेंगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है।

इन इलाकों में होगी बरसात

11 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 12 से 13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में अगले 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।