राजस्थान कांग्रेस में बयानबाजी लगातार जारी है। सचिन पायलट के बयान के बाद अब गहलोत कैंप ने भी एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। गहलोत समर्थित मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट पर निशाना साधा है। खाचरियावास ने कहा कि गहलोत बनने में 50 साल लगते हैं। सीनियर का सम्मान होना चाहिए। आपको बता दें, प्रताप सिंह खाचरियावास सचिन पायलट के बयान के बाद पहली बार खुलकर बोले हैं। हाल ही में सचिन पायलट मंत्री खाचरियावास दोनों मिले थे। कयास लगाए जा रहे थे कि खाचरियावास पाला बदलेंगे। लेकिन उन्होंने संकेत दिया है कि वह गहलोत कैंप के साथ ही रहेंगे।
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि “एक गहलोत बनने में 50 साल लगते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सीएम गहलोत सियासत, उम्र और अनुभव में काफी वरिष्ठ है। राजनीति में कौन कब क्या बोल रहा है, यह उसका निजी विचार है लेकिन सीनियर का सम्मान होना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि PM नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ की थी। इस पर सचिन पायलट ने कहा था कि पीएम मोदी ने जो तारीफ की है। बड़ी दिलचस्प है। पीएम मोदी ने संसद में भी गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी। उसके बाद क्या घटनाक्रम हुआ, वह हम सभी जानते हैं।
अब अशोक गहलोत कैंप के नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ के मामले पर सचिन पायलट को जवाब दिया है। गहलोत कैंप के नेताओं का कहना है कि राजस्थान के बीजेपी नेता सचिन पायलट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। क्या यह दिलचस्प घटनाक्रम नहीं है? केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से लेकर गुलाब चंद कटारिया तक सचिन पायलट की तारीफ कर चुके हैं।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी चौमू में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सचिन पायलट साहब से थोड़ी चूक हो गई। वरना राजस्थान में मध्यप्रदेश जैसे हालात हो जाते। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भी सचिन पायलट की तारीफ में कसीदें गढ़े और कहा- बंदे में दम है, मरी हुई पार्टी को जिंदा कर दिया।
ऐसे में अब राजस्थान की राजनीति और भी दिलचस्प होती जा रही है। बयानबाजी नहीं करने के बयान के बाद भी बयान जारी है। अब देखना यह है कि आलाकमान इस पर क्या निर्णय लेता है।