बीकानेर ब्रेकिंग न्यूज राजनीति

PM मोदी ने कहा- अब तो मेरी नसों में खून नहीं, गरम सिंदूर बह रहा! पाक बोला – मोदी हमको धमका रहे!

न्यूज डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पहली बार पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा पर पहुंचे। पाकिस्तान से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर देशनोक के पलाना में जनसभा में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। साथ ही, विकास पर बात की। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने बीकानेर के नाल एयरबेस को निशाना बनाया, लेकिन कुछ नहीं बिगाड़ पाया। वहीं, इसी सीमा से सटा पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस आईसीयू में है। वो कब बनेगा, पता नहीं?

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, ‘पाकिस्तान ने आतंकवाद को भारत के खिलाफ लड़ाई का हथियार बनाया है, लेकिन वो एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है। लेकिन मोदी का लहू गरम होता है। और अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है।’

पीएम नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 2019 में बालाकोट में एयरस्ट्राइक के बाद में चूरू आया था। अब ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर आया हूं क्योंकि ये वीरों की भूमि है।

पीएम मोदी ने कहा कि हर आतंकवादी हमले की कीमत पाकिस्तान को चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि पाक से बात सिर्फ पीओके पर होगी, कोई ताकत इससे डिगा नहीं सकती। साथ ही कहा कि अब सर्वदलीय समूह पाकिस्तान का असली चेहरा विश्व को दिखाएगा।

बौखलाया पाकिस्तान

पीएम मोदी की बीकानेर सभा के बाद पाकिस्तान की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि, पीएम मोदी पाकिस्तान को धमका रहे हैं। प्रेस नोट में ​कहा है कि पीएम मोदी का कल राजस्थान में दिया भाषण तनाव बढ़ाने वाला है। बौखलाए पाकिस्ताना ने कहा कि वे एक संप्रभु राष्ट्र को सैन्य कार्रवाई की धमकी नहीं दे सकते।

कविता भी पढ़ी… जो सिंदूर मिटाने चले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया

जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोचते थे भारत चुप रहेगा, आज वो घरों में डूब-डूबकर पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हैं। ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है। ये ऑपरेशन सिंदूर है, ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समर्थ भारत का रौद्ररूप है। ये भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर प्रहार किया है। आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, नया भारत है। नरेंद्र मोदी, पीएम