प्रमुख ख़बरें राजनीति

एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, बोले- ‘ये मेरे लिए भावुक करने वाला पल’

Narendra Modi

सरकार गठन को लेकर संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को आयोजित हुई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA की बैठक में सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया है। इस बैठक के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन जाकर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

रविवार की शाम को शपथ ग्रहण

बताया जा रहा है कि 9 जून यानी रविवार शाम को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है, हालांकि इसे लेकर अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। एनडीटीवी की खबर के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले कई लाभार्थी, ‘विकसित भारत’ के ब्रांड एंबेसडर, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम कर रहे श्रमिक, वंदे भारत ट्रेन और इस तरह की अन्य कई परियोजनाओं से जुड़े श्रमिक, ट्रांसजेंडर्स, सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। साथ ही नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका सहित कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता भी शपथ ग्रहण आने की संभावना है।

यह एक ऐतिहासिक क्षण है – जेपी नड्डा

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा, ‘आज भारत पुनः इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ एनडीए की सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली। 10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है और आज 10 साल बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। हम सभी इस पल के आने का इंतजार कर रहे थे। हम सभी आज एनडीए नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनेंगे।

10 साल से पीएम फिर PM बनने जा रहे – नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे। नीतीश ने कहा कि हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये विपक्ष वाले जीत गए हैं, अगली बार सब हारेंगे।

ये मेरे लिए भावुक करने वाला पल – नरेंद्र मोदी

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं आप सबका हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं। जो साथी विजयी होकर आए हैं वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मेरा सौभाग्य है कि एनडीए संसदीय दल के नेता रूप में आप सबने सर्वसम्मिति से चुनकर मुझे एक नया दायित्व दिया है, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं। पीएम मोदी ने कहा कि, हम सबके बीच विश्वास का सेतु मजबूत है, ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है और ये सबसे बड़ी पूंजी होता है। ये पल मेरे लिए भावुक करने वाले भी हैं आप सबका जितना धन्यवाद करूं उतना कम है।

1 Comment

  • acheteriptvabonnement June 10, 2024

    My brother suggested I might like this website He was totally right This post actually made my day You cannt imagine just how much time I had spent for this information Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *