बीकानेर राजनीति

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे राजस्थान के इस बॉर्डर जिले में सभा!

बीकानेर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर आएंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनकी पहली राजस्थान यात्रा होगी। इस दौरान वे देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे और यहीं से देश की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बीकानेर से देशनोक तक एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड तैनात किए जाएंगे। इसके लिए जयपुर से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया है। राज्यमार्गों पर गश्त बढ़ा दी गई है और वाहनों की सघन जांच व नाकाबंदी की जा रही है। होटल, धर्मशालाएं और ढाबे आदि की भी गहन तलाशी ली जा रही है। 21 और 22 मई को बीकानेर-देशनोक मार्ग पर हर कोने पर सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। पीएम मोदी पलाना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कंट्रोल रूम शुरू, छुट्टियों पर रोक

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री के दौरे तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अवकाश पर नहीं जाएगा। 19 मई से कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। भाजपा नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सभा में आमंत्रित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले ही बीकानेर और देशनोक का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। उनके निर्देशों के अनुरूप तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं।

बीकानेर: भारत-पाक सीमा से सटा जिला

यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि बीकानेर भारत-पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ जिला है। हालिया भारत-पाक युद्ध के बाद यह प्रधानमंत्री का पहला सीमा क्षेत्र दौरा है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। हर व्यवस्था की बारीकी से निगरानी की जा रही है।

 

गौरतलब है कि पिछली बार जब भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तब पीएम मोदी ने चूरू का दौरा किया था। अब एक बार फिर बॉर्डर जिले में उनकी सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं।