प्रमुख ख़बरें राजनीति

नार्थ ईस्ट को मिला देश का पहला AIIMS, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम के गुवाहाटी में कुल 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम असम के प्रसिद्ध बिहू फेस्टिवल के मौके पर गुवाहाटी पहुंचे थे। पीएम ने नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है। वो शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है, लेकिन उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं मिला। क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है। वे क्रेडिट के भूखे थे और इसलिए, पूर्वोत्तर उनके लिए बहुत दूर था।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘ 2014 से पहले 10 सालों में करीब 150 मेडिकल कॉलेज ही बने थे, पिछले 9 वर्षों में हमारी सरकार में करीब 300 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। पिछले 9 वर्षों में देश में MBBS की सीटें भी दोगुनी बढ़कर एक लाख से अधिक हो चुकी हैं।’

पीएम ने कहा कि आज असम के, नॉर्थ-ईस्ट के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को आज एक नई ताकत मिली है। आज नॉर्थ-ईस्ट को अपना पहला AIIMS मिला है और असम को तीन नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं। पिछली सरकारों की नीतियों के कारण हमारे पास डॉक्टरों और चिकित्सा पेशेवरों की संख्या कम थी। यह भारत में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के लिए एक बड़ी बाधा थी। इसलिए, पिछले नौ वर्षों में, हमारे सरकारी मेडिकल ने मेडिकल इन्फ्रा और चिकित्सा पेशेवरों को बढ़ाने की दिशा में काम किया।

पीएम मोदी ने सुरसजाई स्टेडियम में बिहू के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 31 जिलों के 10 हजार से अधिक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर असम के लोक नृत्य बिहू को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *