देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

पीएम मोदी की मां की तबियत अचानक खराब, अहमदाबाद में मिलने पहुंचे मोदी

pm modi hira ben

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही खुद पीएम नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद के लिए पहुंचे और मां हीराबेन से मुलाकात कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी अपनी मां से अस्पताल में मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन की हालत अभी स्थिर है। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को तबीयत बिगड़ने के तुरंत बाद ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल में भर्ती होने के कुछ ही देर बाद अस्पताल की तरफ से एक हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि हीराबेन मोदी की हालत अभी स्थिर है। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही देश के तमाम लोगों और नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लिखा है कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है, मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

168 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *