पाली

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव लेकर बाइक के पीछे बैठी, जानें पूरी कहानी

पाली। जिला के जैतारण क्षेत्र के निबेड़ा कला सरहद में युवक की गला रेत कर हत्या कर शव फेंकने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी का अन्य युवक के साथ प्रेम प्रसंग होना सामने आया है। पुलिस ने हत्याकाण्ड की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जैतारण पुलिस के अनुसार 12 नवबर रात्रि में निबेडा कलां में गोचर भूमि में शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतक की पहचान कचरूराम नायक गांव निबेडा कलां के रूप में हुई। मृतक की मां ने बताया कि बेटा 12 नवबर से लापता था और सुबह उसका शव मिला। कचरूराम के गर्दन पर वार कर उसकी निर्मम हत्या की गई थी। पाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पूछताछ में पुलिस को मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध लगी। टीम ने साक्ष्य जुटाने के बाद मृतक की पत्नी व हत्या में उसके सहयोगी भूपेन्द्र सेन उर्फ राजू को गिरफ्तार किया।

मोटरसाइकिल पर शव को जंगल में फेंका

पुलिस के अनुसार कचरूराम की हत्या के बाद उसके शव को आरोपी ने मोटरसाइकिल पर रखा, जिसे पत्नी पीछे पकड़ कर बैठ गई और सूनसान इलाके में फेंक दिया। सुबह शव मिलने पर मृतक की पत्नी ने रोने का नाटक किया। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए घटना का पर्दाफाश कर मृतक की पत्नी किरण व भूपेन्द्र सेन उर्फ राजू निवासी निबेड़ाकला को गिरफ्तार किया।

शराब पीकर झगड़ता था, पत्नी की पड़ोसी से हुई मित्रता

पुलिस जांच में सामने आया कि पति कचरूराम शराब के नशे में उसकी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था। तभी मृतक की पत्नी की पड़ोसी भूपेन्द्र सेन उर्फ राजू से दोस्ती हो गई। दोनों ने कचरूराम को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई। बाद में 12 नवबर देर रात्रि दोनों ने कचरूराम की उसके घर में नींद में सोते हुए पर कूट से वार कर हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए खून से सने कपड़ों को जला दिया और शव को फेंक दिया।

राजस्थान की ताजा खबरों के लिए खबर राजस्थान पर विजिट करें! https://khabarrajasthan.com/ यहां आपको मिलेगी राजस्थान की राजनीति, अपराध, और आपके जिले से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण खबर। बने रहिए Khabar Rajasthan के साथ और पाएं राजस्थान की हर अपडेट सबसे पहले! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *